प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर राज्यमंत्री ने किया पौधारोपण
भिण्ड, 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वे जन्मदिवस पर बुनियादी विद्यालय भिण्ड नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने पौधारोपण कार्यक्रम में 71 पौधे लगाए। इस अवसर पर उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण किया।
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कार्यक्रम में विचार वक्त करते हुए कहा कि पौधे मानव जीवन में बहुत उपयोगी है। पर्यावरण की दृष्टि से पौधे बहुत महत्वपूर्ण है। पौधो के बिना जीवन अधूरा है। हमें अपने जीवन में पौधे लगाना चाहिए। जिससे पौधे बडे होकर वृक्ष बनें और हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रचुर मात्रा में प्राप्त होती रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर भारत के प्रधानमंत्री तक का 20 वर्ष का कार्यकाल जनकल्याण व सुराज की दृष्टि से मील का पत्थर साबित हुआ है। उन्होंने सात अक्टूबर को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शासन संभालते ही शासन व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन कर उसे जनोन्मुखी और जिम्मेदार बनाकर पूरे देश को गवर्नेंस का नया रास्ता दिखाया। उन्हीं की प्रेरणा लेकर मप्र सरकार ने गरीबों, महिलाओं, बच्चों किसानों मजदूरों, पिछड़ों, अजा और जजा के कल्याण के लिए जनकल्याण और सुराज का अभियान प्रारंभ किया है।
क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल भी जरूरी है। भले ही कम पौधे लगाए जाएं लेकिन यह जवाबदेही तय की जाए कि रोपित पौधे जिंदा रहें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने और जल संरक्षण के तहत जलशक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए वर्षा के जल का संचय करने तथा अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने के लिए हम प्रयासरत हैं।