भिण्ड, 16 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज के उपार्जन हेतु कृषकों के पंजीयन के लिए जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा पर पूर्व में 30 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए थे। इसके अलावा कृषकों के पंजीयन हेतु चार अतिरिक्त पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी रविशंकर गौर ने बताया कि जिन अतिरिक्त पंजीयन केन्द्रों को निर्धारित किया गया है उनमें विकास खण्ड रौन अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था मूरतपुरा, विकास खण्ड गोहद अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था छैकुरी एवं जमदारा, विकास खण्ड मेहगांव अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था सिमार पंजीयन केन्द्र बनाए गए हैं।