भिण्ड, 28 अगस्त। जिले का गोहद विकास खण्ड धर्म के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है। कहा जाता है कि सनातन धर्म का प्रथम सम्मेलन गोहद के खनेता धाम में हुआ था, खनेता धाम ऐसा धाम है जहां चारों पीठ के शंकराचार्य का आगमन हुआ है और जनता ने दर्शन प्राप्त कर पुण्य प्राप्त किया। गोहद के किले में पुरातत्व विभाग द्वारा कराए गए निर्माण के दौरान भीमाशंकर महादेव का मन्दिर दिखा, जिसका निर्माण राजा द्वारा गया, यहां सावन के महीने में चारों पहर शिवजी का अभिषेक किया गया। इस ऐतिहासिक मन्दिर के प्रति गोहद की जनता विशेष श्रद्धा का केन्द्र बन गया। यहां 24 अगस्त से शिव पुराण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यहां बिद्वान कथा वाचक महामण्डलेश्वर 1008 रामभूषण महाराज द्वारा भगवान शिव के जीवन के प्रसंगों का वाचन किया जा रहा है, उनके मुखारविंद से शिवजी के जीवन के प्रसंगों का वर्णन सुनकर जनता वह रही धर्म की गंगा में ओतप्रोत हो रही है। कथा के पांचवे दिन शिव पार्वती के विवाह का वर्णन किया गया। पूर्वमंत्री राकेश चौधरी एवं गोहद विधायक केशव देसाई ने कथा में पहुंचकर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
शिव की बारात का अभूतपूर्व स्वागत
गोहद दुर्ग पर आयोजित शिव पुराण के शिव पार्वती विवाह के दिन शिवजी की बारात पान वाली गली स्थित मार्कण्डेश्वर मन्दिर से आरंभ हुई, जहां बारात में कोई ऐसा जीव नहीं था जो भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह में शामिल ना हुआ हो। भोलेनाथ की बारात में भूत-प्रेत, पिशाच, देव, दैत्य, गंधर्व, नाग, किन्नर, यक्ष, ब्रह्मराक्षस, असुर इत्यादि सभी शामिल थे। साथ ही बारात में शिवजी के गण भी शामिल थे, जैसे कि गणेश्वर शंखकर्ण, कंकराक्ष, विकृत, विशाख, वीरभद्र और अन्य। बारात में जहां युवा भोले के गानों पर थिरक रहे थे वहीं महिलाएं किसी से पीछे नहीं थीं, ऐसा लग रहा था कि सारा गोहद नगर बारात में शामिल होकर भगवान शंकर की भक्ति में लीन था, वहीं गोहद की जनता ने अतिथि देवो भव की परम्परा का निर्वहन कर स्वागत में पलक पावडे बिछा दिए।
बरात का संकट मोचन मन्दिर पर गणेश भटेले, ललित अग्रवाल, छोटू गुप्ता, धम्मू भार्गव, सोमिल पारासर, टुंडे यादव, सदर बाजार में सावला परिवार, माता के मन्दिर पर सोनी परिवार, गणेश मन्दिर पर राजेन्द्र गुप्ता, योगेन्द्र बाजपेयी, पप्पू सरदार, रामसिंह पंजाबी, पंकज गुप्ता एवं पुराना बस स्टैण्ड पर टोनी मुदगल, चन्द्रप्रकाश मिश्रा, रवीरमन बाजपेयी, दीपक गुप्ता, बलराम सोनी, आशीष शर्मा, प्रदीप भारद्वाज, भारत खुरासिया, शैली जादौन, सोमिल भटेले, राहुल खुरासिया, ब्रजकिशोर खुरासिया, मोहन सिंघई, टोनी अग्रवाल, मनीष दीक्षित द्वारा स्वागत किया गया। वहीं जनता ने फूलों की वर्षा की जिससे सारा मार्ग फूलो से सरोवर हो गया। उज्जैन की तरह निकली गोहद नगर में शिव की बरात का मुस्लिम समाज ने किया फूल बरसाकर स्वगत किया।
गोहद नगर में भी उज्जैन की तरह निकाली गई शिव की बरात मुख्य रूप से गोहद के प्राचीन मन्दिर मार्कण्डेश्वर से प्रारंभ हुई, इसके साथ ग्वालियर से डमरू नगाडे वालों को बुलाया गया, बारात में देवी-देवताओ झांकियां भी साथ चलीं। बारात पूरे नगर से होते हुए किला स्थित मन्दिर पहुंची। बारात में उमर खान, अल्ताफ खान, अब्दुल खान, सोरफ जैन, शिवम आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।