कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अवश्य कराएं

कलेक्टर ने कोविड टीकाकरण महाअभियान अंतर्गत वैक्सीनेशन कराने की अपील

भिण्ड, 16 सितम्बर। वैश्विक महामारी कोरोना नियंत्रण एवं बचाव के लिए लगातार हर स्तर में प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए 18 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों का व्यक्ति वैक्सीनेशन कराने का महाअभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में 17 सितंबर को कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान प्रदेश के सभी जिलों में चलाया जा रहा है। महाअभियान में प्रथम टीका से वंचित तथा दूसरी डोज के लिए पात्र हितग्राहियों को टीकाकरण स्थल पर ले जाकर सभी आम जनमानस, स्वयंसेवी संस्था, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी तथा जन अभियान परिषद के वॉलेंटियर सभी मिलकर इस मानवता के पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करें और और अपनी सहभागिता निभाएं। कलेक्टर ने सभी से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन के दोनों खुराक के साथ-साथ कोरोना के अनुकूल व्यवहार का पालन करना भी आवश्यक है। इसके लिए मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग तथा साबुन अथवा सैनिटाइजर से बार-बार हाथ धोना दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा। सभी खुद इसका पालन करें और लोगों को कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करने हेतु समझाइश दें। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी से अभी जंग खत्म नहीं हुई है, सबको मिलकर इस महामारी से लड़ाई में सहभागिता निभानी है।

जिले में वृहद कोविड टीकाकरण महाअभियान आज

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि 17 सितंबर को प्रदेश के साथ जिले में भी वृहद कोविड टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत प्रथम टीके हेतु शेष व्यक्ति अपना टीकाकरण नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर अनिवार्य रूप से कराएं। इसके साथ दूसरे टीके हेतु ड्यू व्यक्तियों को दूसरा डोज लगाया जाएगा। सभी व्यक्ति जिनका दूसरा टीकाकरण ड्यू है, ऐसे सभी व्यक्ति भी अपना दूसरा टीका अनिवार्य रूप से महाअभियान में कराएं। सभी धात्री एवं गर्भवती माता एवं बीमारी से ग्रसित व्यक्ति भी महाअभियान में कोविड टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराएं।