भिण्ड, 16 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कृषि, सहकारिता, मार्कफेड एवं बैंकर्स की बैठक लेकर जिले में खाद की उपलब्धता की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में की। बैठक में सहकारिता उपायुक्त रविशंकर गौर, कृषि विभाग, बैंकर्स एवं मार्कफेड के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले में खाद की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि खाद की कमी के लिए संचालक कृषि को तत्काल मांग पत्र भेजा जाए, ताकि समय रहते जिले को पर्याप्त खाद उपलब्ध हो सके और किसानो को खाद की कमी ना हो। उन्होंने डीएम मार्कफेड से खाद के मांग पत्र के बारे में जानकारी चाही गई, जिस पर उनके द्वारा सही से जानकारी एवं मांग पत्र ना भेजने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कह कि तत्काल आज ही खाद के लिए मांग पत्र संचालक कृषि को भेजा जाए। इसी दौरान कलेक्टर ने संचालक कृषि से जिले के लिए मांग अनुसार खाद उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल पर चर्चा की।