भिण्ड, 28 अगस्त। भोपाल में संपन्न हुई 15वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भिण्ड के राजीव ओझा पुत्र महेश ने सात मीटर गोला फेंक कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। राजीव 2019 में एक कर से सडक दुर्घटना में दिव्यांग हो गए, उनके परिवार में पहले से भी कई संकटों का दौर गुजरा है।
राजीव ओझा अंतर्राष्ट्रीय पैरा खिलाडी पूजा ओझा के भाई हैं उन्हें एथलेटिक्स खेलने के लिए पूजा ने ही प्रेरित किया है, आने वाले वक्त में राजीव राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलने के लिए अपना अभ्यास प्रारंभ कर चुके हैं और यह उनकी पहली प्रतियोगिता और पहला मेडल है, जिसकी वजह से जिंदगी की जंग को लडने के लिए उन्हें हौसला मिला है। उनकी इस जीत पर खेल प्रशिक्षक एवं प्रेरक जिला एथलेटिक्स सचिव राधेगोपाल यादव, अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी पूजा ओझा, शिवप्रताप सिंह भदौरिया, भूरे यादव, जिला पैरा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संजीव त्रिपाठी, उपाध्यक्ष आलोक दैपुरिया, गगन शर्मा, नितिन दीक्षित सहित समस्त खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।