एक आरोपी को पूर्व में ही कर लिया था गिरफ्तार
भिण्ड, 07 अप्रैल। दबोह थाना पुलिस ने नगर में हुई चोरियों का लगभग पांच दिन में खुलासा कर तीन चोरों को मय माल के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दबोह थाना प्रभारी संजीव तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 27-28 मार्च की दरम्यानी रात में नगर के व्यवसाई विजय सर्राफ तथा अनीस शाक्यवार की दुकान से चोरी हुई थी। चोरी करते हुए चोरों की घटना एक पास की दुकान में लगे हुए सीसीटीवी में कैद हो गई थी, उसी पर पुलिस ने जांच शुरू की। जिस पर तीनों चोरों की तलाशी अभियान चलाया। पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि दो चोर कहीं भागने की जुगाड़ में है, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए काली माता मन्दिर के पास से मय सामान सहित दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। एक चोर पहले ही पुलिस ने पकड़ कर लहार जेल भेज दिया था। बांकी दो चोरों में नितिन पुत्र फूलसिंह दोहरे उम्र 16 साल निवासी कटरा मोहल्ला वार्ड क्र.पांच तथा राकेश पुत्र भगवानदास दोहरे उम्र 17.9 साल निवासी वार्ड क्र.पांच पर धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को मुरैना जेल भेज दिया गया है। चोरों के कब्जे से 12 मोबाईल चार्जर, 15 मोबाईल बरामाद हुए हैं। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक राजकिशोर तिवारी, महेन्द्र उचाडिय़ा, प्रधान आरक्षक आकाश केन, कमलेश की अहम भूमिका रही।