गोरमी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम के मन की बात

भिण्ड, 30 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन नगर के थाना रोड स्थित शिव विद्या निकेतन स्कूल में रखा गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नीरज शर्मा एवं विशेष अतिथि के रूप में पार्टी के मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, जिला कार्यकारणी सदस्य अतुल चौधरी मौजूद रहे। अध्यक्षता एनजीओ प्रकोष्ठ के मण्डल संयोजक कमलेश सोनी ने की।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं ने गंभीरता से सुना। जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि इस बार सामान्य से सामान्य व्यक्ति को पदमश्री, पदम भूषण जैसे पुरस्कार मिले हैं एवं मोदी ने अपने दैनिक भोजन में मिले इसकी उपयोगिता को भी बताया एवं स्टार्टअप इंडिया के तहत देशभर में जो युवा अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रहे हैं उनके बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा गोवा में विकलांगों द्वारा खेल एवं अन्य कार्यक्रम संपन्न हुए उसके बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में एनजीओ प्रकोष्ठ के मण्डल संयोजक कमलेश सोनी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इस अवसर पर सुरेन्द्र जैन, पटेल यादव, जयसिंह गुर्जर, शिवराज यादव, बिहारी सिंह राजावत, मोनू शर्मा, राजेश मिश्रा, शेरसिंह भदौरिया, अजय नामदेव, अरविंद थापक, गौरव सोनी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।