आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी मण्डल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

भिण्ड, 30 जनवरी। नगर परिषद मालनपुर के वार्ड क्र.नौ में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष उदय सिंह कुशवाह के निज मन्दिर तिलोरी में आगामी चुनाव को लेकर भाजपा की मण्डल की बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में जिले के जिला प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि आगामी चुनाव में मण्डल एक नीव है, मण्डल मेें अध्यक्ष, महामंत्री अहम भूमिका निभाने का कार्य करेंगे। भाजपा पार्टी में मण्डल का सबसे महत्वपूर्ण पद है, मण्डल को आगामी चुनाव के लिए पूरी मजबूती से कार्य करना है और बूथ अध्यक्ष भी अहम है। बूथ अध्यक्ष अपने-अपने बूथ पर जाकर बूथ मजबूत करें, मण्डल के पदाधिकरी अलग-अलग बूथों पर बैठक लेकर बूथों को मजबूत करें। बैठक में अजा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मुकेश किरार, मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र गौड़, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष उदय सिंह कुशवाह, अजा मण्डल अध्यक्ष कमल सिंह, विष्णु गौड़, मालनपुर महिला मण्डल अध्यक्ष सोना जैन, पिंकी राजावत, फटेसिंह, बंटी गुर्जर आदि पदाधिकारी उपस्थिति रहे।