भाजपा जिलाध्यक्ष नरवरिया ने किया कन्या छात्रावास का दौरा

भिण्ड, 30 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया कार्यकर्ताओं के साथ गोरमी नगर के शा. इंटर कॉलेज प्रांगण में स्थित कन्या छात्रावास का दौरा किया एवं बालिकाओं से मिलकर छात्रावास की सुविधाओं एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। बालिकाओं ने भी छात्रावास में शासन द्वारा मिल रही सुविधाओं की प्रशंसा की और कहा कि हम सब यहां एक एक परिवार की तरह रहते हैं और आगे चलकर अलग-अलग क्षेत्र में अपने घर परिवार का नाम रोशन करेंगे। हम सरकार को धन्यवाद देते हैं कि हमें इतनी अच्छी सुविधाएं दे रही है।

इस अवसर पर छात्रावास के अधीक्षिका सरोज कौशल, सहायक अधीक्षिक रेखा एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, पटेल यादव, निर्मल आर्य, जयसिंह गुर्जर, प्रेमप्रताप नरवरिया, शिवराज यादव, उज्जवल कटारे, रणवीर परमार, रविन्द्र यादव, रिंकू दीक्षित, ऋषिकेश शर्मा, अरविंद जैन, रज्जन भदौरिया, मोनू परमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।