मानहड़ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा

भिण्ड, 06 जनवरी। गोरमी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानहड़ में श्री बैकुण्ठ धाम तिवरिया मन्दिर पर शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा हुई प्रारंभ। एक माह तक चलने वाली इस भागवत कथा के लिए शनिवार को गाजे बाजे के साथ में भव्य कलश यात्रा गांव में निकाली गई। जिसमें गांव के बच्चे एवं बुजुर्ग सम्मिलित हुए, बालिकाओं ने भव्य कलशों को अपने सर पर धारण करके गांव का भ्रमण किया। कथा परीक्षित ने श्रीमद् भागवत महापुराण को सिर पर धारण करके गांव के समस्त देवी देवताओं का पूजन कर उन्हें श्रीमद् भागवत कथा के प्रांगण में पधारने के लिए निमंत्रित किया।

मन्दिर के महंत श्री रामखिलावन दास महाराज ने बताया कि भागवत कथा सुनने मात्र से ही भवसागर से मुक्ति हो जाती है। मानहड़ दर्जनों श्रीमद् भागवत कथा होती हैं, आध्यात्मिक कथा और प्रभु चरणों के प्रति ऐसी अनूठी भक्ति जो मानहड़ गांव में है, वह कहीं और देखने को नहीं मिलती। यदि भवसागर से मुक्ति पाना है तो हमें अपने व्यस्त जीवन से थोड़ा समय निकालकर प्रभु के भजनों में मगन होकर के प्रभु चरणों में ध्यान लगाना चाहिए।