अतिरिक्त कक्ष निर्माण में गुणवत्ता का नहीं रखा जा रहा ध्यान

भिण्ड, 07 दिसम्बर। शासकीय महर्षि अरविंद महाविद्यालय गोहद में निर्माण एजेंसी पीआईयू द्वारा आठ अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी लागत तीन करोड़ 50 लाख के लगभग है। निर्माण कार्य पिछले छह माह से किया जा रहा है।
जिसका निरीक्षण करने पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पुष्पेन्द्र मलखान सिंह गुर्जर ने पाया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है, यहां आसन नदी का रेत उपयोग में लिया जा रहा है। साथ जो सरिया है उनमें जंग लगी हुई है। साथ ही गिट्टी डस्ट मिली हुई है। उन्होंने कहा कि जब बुनियाद ही कमजोर होगी तो हम भविष्य की कल्पना कैसे करेंगे, निर्माण कार्य में घटिया स्तर की सामग्री उपयोग किए जाने से अध्ययन करने वाले छात्र-छत्राओं के साथ भविष्य में घटना घटित हो सकती है। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पुष्पेन्द्र मलखान सिंह गुर्जर ने जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है।