लापरवाही बरतने वाले 19 अधिकारियों का वेतन रोका

सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों का निराकरण न होने पर सख्त हुए कलेक्टर

भिण्ड, 07 दिसम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों के निराकरण में लापरवाही वरतने, प्रति उत्तर नहीं देने, संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने तथा बिना स्वीकृति के अनुपस्थित रहने आदि कारणों से कार्य नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर 19 अधिकारियों का वेतन माह दिसंबर 2022 जो जनवरी 2023 में देय होगा से सात दिवस के वेतन रोकने के आदेश जारी किए हंै।
जिन अधिकारियों का माह दिसंबर का वेतन जो जनवरी में देय होगा से सात-सात दिवस का वेतन रोका जाएगा। उनमें सीएमओ नगर पालिका भिण्ड वीरेन्द्र तिवारी, सीएमओ नगर परिषद रौन संतोष सिहरे, सीएमओ नगर पालिका गोहद सतीष कुमार दुबे, सीएमओ नगर परिषद दबोह बाबूलाल कुशवाह, सीएमओ नगर परिषद आलमपुर अमजद गनी, सीएमओ नगर परिषद मालनपुर मनोज कुमार शर्मा, प्रभारी पीएम आवास एवं एडीओ जनपद पंचायत भिण्ड बीएस बझैया, समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी भिण्ड जोगेन्द्र सिंह, समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी लहार अरुण अग्रवाल, सहायक यंत्री पीएचई केसी झा, सीडीपीओ भिण्ड शहरी श्रीमती बीना मिश्रा, जेई एमपीईबी लहार संजय, एईएमपीबी भिण्ड दीपक त्रिपाठी, नायब तहसीलदार गोरमी आशीष अग्रवाल, स्वास्थ्य अधिकारी नगर पालिका भिण्ड राजवीर सिंह, स्वच्छता निरीक्षक नगर पालिका भिण्ड नरेन्द्र गुप्ता एवं स्वच्छता निरीक्षक नगर पालिका भिण्ड रविन्द्रपाल सिंह तथा ईई निर्माण शाखा नगर पालिका भिण्ड हरीबाबू शाक्य शामिल हैं।