राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 25 को

भिण्ड, 21 नवम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में समस्त राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 25 नवंबर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी। बैठक में समस्त राजस्व अधिकारियों के अलावा ईई पीआईयू, प्रभारी अधिकारी राजस्व लेखा, अधीक्षक भू अभिलेख, प्रबंधक ई-गवर्नेंस एवं रीडर कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर के भी उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने कहा कि बैठक का एजेण्डा आपको भिजवा दिया गया है। प्रगति की जानकारी 23 नवंबर तक अपर कलेक्टर कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। साथ ही बैठक में एजेण्डानुसार प्रगति रिपोर्ट के अनुसार नियत दिनांक व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटीशियन एवं टैली अकाउंटिंग हेतु आवेदन 25 तक

भिण्ड। उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र सेडमैप द्वारा नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के युवक-युवती यां भाग ले सकते हैं। सेडमैप के जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा द्वारा बताया कि महिलाओं हेतु नि:शुल्क ट्रेड फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटीशियन एवं कंप्यूटर टैली अकाउंटिंग में छह सप्ताह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जो इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं, वह जिला व्यापार उद्योग केन्द्र में आकर नि:शुल्क आवेदन प्राप्त कर सकते हैं आवेदन हेतु निर्धारित योग्यता न्यूनतम आठवीं पास एवं आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर नियत है।