अटल प्रगति पथ निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक 25 को

भिण्ड, 21 नवम्बर। भारत माला परियोजना अंतर्गत प्रस्तावित अटल प्रगति पथ निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक 25 नवंबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की जाएगी। अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने वन मण्डलाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी एवं सक्षम अधिकारी भू-अर्जन अनुभाग भिण्ड, अटेर, अधीक्षण यंत्री, मप्र मक्षेविविकंलि भिण्ड, कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भिण्ड, कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन संभाग भिण्ड, कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग भिण्ड, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग भिण्ड, जिला पंजीयक, सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग, तहसीलदार, तहसील भिण्ड, अटेर को पत्र जारी कर कहा कि 25 नवंबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में उपस्थिति सुनिश्चित करें। इसके साथ ही संबंधित अनुविभागीय एवं भू-अर्जन अधिकारी प्रभावित सभी 41 ग्रामों के सभी राजस्व अधिकारी, पटवारी एवं राजस्व निरीक्षकों को उपस्थित रहने हेतु अपने स्तर से सूचित करें।