आर्यन की हत्या के आरोपी स्कूल संचालक के भवन को प्रशासन ने किया जमींदोज

एसडीएम, सीएसपी सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर रहे मौजूद

भिण्ड, 20 नवम्बर। बालक आर्यन शर्मा का अपहरण कर हत्या करने वाले स्कूल संचालक के श्रीराम नगर, वार्ड क्र.39 अटेर रोड भिण्ड स्थित स्कूल भवन को प्रशासन ने रविवार को जेसीबी मशीन चलाकर जमींदोज कर कर दिया है। इस दौरान मौके पर एसडीएम भिण्ड उदय सिंह सिकरवार, सीएसपी सुश्री निशा रेड्डी, देहात थाना टीआई विनोद सिंह कुशवाह, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर, तहसीलदार भिण्ड, पटवारी भिण्ड, नगर पालिका का अमला, विद्युत विभाग के अधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।


इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जब हमने इस स्कूल की छानबीन की तो यह अतिक्रमण में पाया गया एवं दस्तावेज बैध नहीं पाए गए। इसलिए अतिक्रमण मुहिम के तहत इस भवन को ध्वस्त किया जा रहा है।
ज्ञात रहे कि गत नौ नवंबर बालक आर्यन का शव स्कूल के बगल में स्थित खाली प्लॉट में शव बोरी में बंधा हुआ मिला था। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में दस नवंबर को स्कूल संचालक पवन शर्मा सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलाशा किया था। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मासूम के अपहरण कर फिरौती के लिए योजना बनाई थी, सफलता नहीं मिलने पर आरोपियों ने बालक की गला घोंटकर दी थी। भिण्ड प्रशासन ने जांच के उपरांत आज रविवार को श्रीराम नगर, वार्ड क्र.39 अटेर रोड भिण्ड स्थित स्कूल भवन अतिक्रमण में पाए जाने पर उसे जेसीबी मशीन से जमींदोज कर दिया है।