नपा लहार ने स्वच्छता की पाठशाला के तहत सफाई मित्रों को सार्वजनिक स्वच्छता के किया प्रति जागरुक

भिण्ड, 20 नवम्बर। मुख्य नगर पालिका अधिकारी लहार महेश पुरोहित के मार्गदर्शन में नगर पालिका लहार में स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर स्वच्छता अभियान के लिए सफाई मित्रों की डिजिटल ई-लर्निंग मॉड्यूल के माध्यम से कोर्सेज का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त सफाई मित्रों को सार्वजनिक स्वच्छता सीवेज और सेप्टिक टैंक की सफाई के नियम, सावधानियां, उपकरण, सार्वजनिक सुविधाओं के संचालन एवं रख-रखाव के बारे में बताया। जिसमें निकाय के राजस्व उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह राजावत, नगर पालिका लहार सब इंजीनियर सूरज गर्ग उपस्थित रहे।
स्वच्छता से संबंधित जागरुकता के विभिन्न प्रकार के तरीके बताए और उन पर चर्चा की, इसी क्रम में नगर पालिका लहार के सब इंजीनियर सूरज गर्ग ने सफाई मित्रों को सार्वजनिक स्वच्छता एवं सीवेज और सेप्टिक टैंक की सफाई हेतु क्या-क्या सावधानियां रखें ये बताया, जिससे नगर की गंदगी को समाप्त कर नगर को साफ सुथरा बनाया जा सके।