सेवार्थ पाठशाला की सभी शाखाओं में हर्षोल्लास से मनी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती

ग्वालियर, 17 नवम्बर|सेवार्थ पाठशाला की सभी कार्यों में शिक्षक एवं छात्रों के बीच जन चेतना एवं सामंजस्य हेतु सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के कार्यक्रमों की झांकी बच्चों के विकास एवं उनके भविष्य की नींव में सहायक बनने हेतु विभिन्न कार्यक्रम समय-समय पर किए जाते रहते हैं| इसी श्रंखला में मप्र शासन द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के महानायक की याद में घोषित भगवान बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में सभी पाठशाला में उद्बोधन एवं लाल टिपारा गौशाला के पास वाली सेवार्थ पाठशाला में सभी बच्चों के बीच कर्सिव राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण किया गया|

पाठशाला के संरक्षक एवं  सेवानिवृत्त व्याख्याता ओपी दीक्षित एवं सेवार्थ पाठशाला की पूरी टीम द्वारा सभी बच्चों को शिक्षा कला, साहित्य, ऐतिहासिक धरोहर, खेल, नृत्य, आत्मनिर्भर एवं अन्य विधाओं में पारंगत करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम समय-समय पर सभी शाखाओं में चलाए जाते रहते हैं| कार्यक्रम का संचालन भूतपूर्व सेना अधिकारी मनोज कुमार पाण्डे ने किया|

पाठशाला को विगत दिनों से सफलतापूर्वक चला रहे भूतपूर्व सैनिक रामस्वदेश राठौर जो कि पेशे से शिक्षक भी है बेरजा, पारसेन स्कूली शिक्षण कार्य के उपरांत बच्चों को समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहते हैं| कार्यक्रम में बच्चों के पालक, बीएससी मुरार श्रीमती अनामिका सुनेजा, समाजसेवी देवसिंह कुशवाहा, अभिनंदन कुशवाह, मोहन सिंह पाल, बीएसएफ से रिटायर्ड रतन सिंह परमार एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे|