हमारे तन में जब तक खून रहेगा सनातन धर्म के लिए चिल्लाते रहेंगे : बागेश्वर सरकार

दंदरौआ धाम में तृतीय दिवस हुई बागेश्वर महाराज की श्री हनुमंत कथा, लगा दिव्य दरबार

भिण्ड, 16 नवम्बर। जिले विख्यात धर्मस्थल दंदरौआ धाम में 26वे सिय-पिय मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बागेश्वर धाम के महाराज पं. धीरेन्द्र शास्त्री के श्रीमुख से श्री हनुमंत कथा का रसपान कराया जा रहा। जिसके तृतीय दिवस बुधवार को महाराजश्री ने सुबह 10 बजे दिव्य दरबार भी लगाया। जिसमें लोगों की अर्जी सुनी गईं तथा प्रेत दरबार लगाकर प्रेतात्माओं को भी दरबार में सजा दी गई।


दरबार के दौरान महाराज श्री धीरेन्द्र शास्त्री ने सनातन धर्म को जगाते हुए कहा कि हमारा प्रण हैं, हमारे तन में जब तक खून रहेगा तब तक हम सनातन धर्म के लिए दहाड़ते रहेंगे और हिन्दुओं को एक करते रहेंगे, चाहे तुम कथा देखकर एक हो, चाहे दरबार का चमत्कार देखकर राम के बनो, चाहे बागेश्वर की कृपा पाकर एक बनो, जब तक हम तुम्हें हनुमान जी का पागल न बना देंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, न खायेंगे, न सोयेंगे। हमारा परिवार कौन है आप ही लोग तो हमारा परिवार है, आप ही के लिए चिल्ला रहे हैं, ताकि जो हाल अभी बहिन श्रद्धा का हुआ, मुंबई का रहने वाला एक आफताब जो दिल्ली में रहता था, उसने हमारी हिन्दू बहिन को प्रेम का झांसा देकर बंद कमरे में बहिन श्रद्धा के 35 टुकड़े किए और उन टुकड़ों को फ्रिज में रख रखा था, ताकि एक-एक करके उन टुकड़ों को बाहर फेंक कर सारे सबूत मिटा सके, बहिन श्रद्धा के जैसा हमारी किसी और हिन्दू बहिन के साथ न हो, इसलिए हम सनातन धर्म को जगाने के लिए चिल्ला रहे हैं और जब तक एक-एक हिन्दू को जगा नहीं देते, तब तक ऐसे ही चिल्लाते रहेंगे। दिव्य दरबार समाप्त करने से पूर्व सबकी सामूहिक अर्जी भी लगवाई थी।

ब्रह्मचर्य का पालन कर 40 दिनों तक करें हनुमान चालीसा, होगी हनुमंत कृपा

बुधवार दोपहर दो बजे के बाद पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने आरती करने के पश्चात श्री हनुमंत कथा का वाचन करते हुए कहा कि ‘जो सत बार पाठ कर कोई छुटहीं बंद महासुख होई’। सन्यासी बाबा ने कहा है कि जो भी व्यक्ति पुरी निष्ठा श्रृद्धा और ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए चालीस दिनों तक सौ-सौ पाठ हनुमान चालीसा के करता है, हनुमान जी बटुक रूप में उसे दर्शन अवश्य देंगे, जहां भगवान के भक्त भगवान को पुकारते हैं वहां भगवान पहुंच जाते हैं। वहीं महाराजश्री ने मंगलवार को दंदरौआ में हुई महिला की मृत्यु के बारे में अफसोस जताते हुए कहा कि कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि कथा में भगदड़ मचने के कारण महिला की मृत्यु हुई है, जो कि बिल्कुल सही नहीं है, कथा स्थल पर कोई भगदड़ नहीं मची थी, मन्दिर में दर्शन करने गई थी महिला वहां भीड़ में फंसने के कारण यह हादसा हुआ है, महिला शायद हार्ट की मरीज थी।


इस अवसर पर श्री हनुमंत कथा में मुख्य यजमान अशोक भारद्वाज, राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता केपी सिंह भदौरिया, महंत कालिदास महाराज, समाजसेवी राजेश शर्मा, राहुल सिंह भदौरिया, शिवशंकर समाधिया, राजेश शर्मा, श्याम सुंदर कटारे, दीपक चौधरी, गणेश भारद्वाज, गिरिराज पाण्डेय, रामहरी शर्मा एडवोकेट, धाम के प्रवक्ता जलज त्रिपाठी मौजूद थे।

छात्रों ने संतों को परोसी प्रसादी

दंदरौआ धाम में कथा समापन के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया। बुधवार को सिटी सेंट्रल स्कूल के छात्रों ने संतों को भोजन परोसा। मालपुआ, खीर और घोंटा सब्जी की प्रसादी पाने के लिए संतों के साथ कथा श्रोता उत्साहित थे। भण्डारे की व्यवस्था धाम के संतों के साथ भक्तों ने सम्हाली। दो लाख से अधिक श्रोताओं ने प्रसादी ग्रहण की।