विद्यालय सहित समस्त स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई
भिण्ड, 02 नवम्बर। दबोह संकुल के अंतर्गत आने वाले शासकीय माध्यमिक विद्यालय बरथरा में पदस्थ शिक्षक जब्बार खान के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लहार बीआरसी शैलेन्द्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शामावि असवार के शिक्षक व लहार पूर्व निर्वाचन शाखा प्रभारी आईएस सैय्यद उपस्थित रहे। इस दौरान विद्यालय के शिक्षको ने क्रमानुसार सेवानिवृत्त शिक्षक जब्बार खान का माल्यर्पण कर शॉल श्रीफल देकर नम आंखों से विदाई दी। वहीं विद्यार्थियों ने भी अपने शिक्षक को तरह-तरह के उपहार भेंट किए।
कार्यक्रम के दौरान बीआरसी शैलेन्द्र सिंह ने शामावि बरथरा एवं शिक्षक जब्बार खान की तारीफ करते हुए कहा कि जब्बार खान बहुत ही सुलझे हुए एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपने 34 वर्ष के कार्यकाल में एक शिक्षक के कर्तव्य को बखूबी निभाया है। मुझे जानकारी मिल रही है कि जब्बार खान हमेशा विद्यालय में समयानुसार आते जाते थे एवं नियमानुसार अपने कार्य का निर्वहन करते थे। शायद यही कारण है जो आज इनके विदाई समारोह के दिन इतनी सख्या में विद्यार्थी एवं अन्य लोग उपस्थित हुए हैं।
विशिष्ट अतिथि आईएस सैय्यद ने अपनी कविता व गीत के माध्यम से जब्बार खान को विदाई दी एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों ने जब्बार खान की तारीफ करते हुए उनकी कार्यशैली को सराहा व आज विद्यालय से विदाई देते हुए दुख प्रकट किया। वहीं कुछ लोगों ने उनसे कहा कि आप समय-समय पर विद्यालय आते रहें, आप हमारे वरिष्ठ हैं, हमें आपके मार्गदर्शन की जरूरत है, हम आपसे आशा करते हैं कि हमें आपका मार्गदर्शन सदैव मिलता रहेगा। अंत में विद्यालय के शिक्षक अतीक मोहम्मद खान ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो का आभार व्यक्त कर जब्बार खान को विदाई दी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक अजीत कुमार कुजुर, डॉ. देवीशरण अहिरवार, बीएसी अरविंद श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्य श्रीप्रकाश राजपूत, शिक्षकों में श्यामबिहारी समाधिया, भरत शरण तिवारी, मलखान सिंह कौरव, विनोद गौतम, सुनील शिल्पकार, पुष्पा पाल, रिहान खान, पवन कौरव, अरविंद दौहरे, ममता नागर, ज्ञानसिंह राठौर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।