भिण्ड, 02 नवम्बर। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री एवं अटेर विधायक डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने शैलेन्द्र पालीवाल को नगर परिषद फूफ में अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
पालीवाल को विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर देवेन्द्र सिंह भदौरिया दद्दा, दामोदर दीक्षित, पूर्व युवा मण्डल अध्यक्ष योगेश चौबे एवं ज्ञानेश पुरोहित, करपू पुरोहित, वर्तमान मण्डल अध्यक्ष योगेश शर्मा सूरे, खण्ड शिक्षा अधिकारी भिण्ड सुदामा सिंह भदौरिया, नगर परिषद अध्यक्ष नफीसा मुस्तकीम चौधरी, अध्यक्ष प्रतिनिधि छोटे चौधरी, नगर परिषद उपाध्यक्ष दुर्गासिंह राजावत, पार्षदगण राकेश राजावत, लला राजावत, महेन्द्र जैन, अनिल गोयल आदि ने बधाई दी।