बेज्जती का बदला लेने के लिए कुए में धकेलकर की थी हत्या

गोहद पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलाशा, आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 02 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार के निर्देशन में एसडीओपी गोहद सौरव कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने गत 17 अक्टूबर को ग्राम बड़ैरा में कुए मे धकेलकर एक व्यक्ति की हत्या के मामले का खुलाशा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गत 17 अक्टूबर को गोहद थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव लज्जाराम बघेल का कुआ ग्राम बडैरा के हार में पड़ा है। मृतक की पहचान अमृतलाल पुत्र स्व. रामप्रकाश जाटव उम्र 35 साल निवासी ग्राम टोरियन का पुरा, थाना बिजौली, जिला ग्वालियर के रूप में हुई, परिजनों ने अमृतलाल की हत्या की शंका जाहिर की थी। थाना गोहद पुलिस ने मर्ग क्र.40/2022 धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार के निर्देशन में एसडीओपी गोहद सौरव कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेश सातनकर को मर्ग की जांच गंभीरता से करने हेतु टीम घटित कर जांच प्रारंभ करने के आदेश दिए। जांच में मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक अमृतलाल जाटव 14 अक्टूबर को खेतों में भैंस चराने गया था, जो लौटकर वापस घर नहीं आया। पुलिस ने मर्ग जांच में घटना दिनांक को मृतक के साथ अंतिम बार देखे गए संदिग्ध से पूछताछ की तो उसने पुलिस को गुमराह करते हुए एक झूठी कहानी मृतकी की हत्या के संबंध में बताई, किन्तु पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु पानी मे डूबने से होना पाया जाने से एवं संदेही के बार-बार वयान बदलने पर पुलिस को संदेही पर शक गहरा हो गया और उसको गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि मृतक अमृतलाल उसके चाचा रामजीलाल की भैस चराता था, आरोपी ने उससे उसके चाचा की भैसे चराने से मना किया था तो मृतक अमृतलाल ने उसकी बेज्जती कर दी थी, तभी से वह अमृतलाल को मारने की योजना बना रहा था। 14 अक्टूबर को आरोपी मृतक को अपने साथ सिद्दन की पहाड़ी पर घूमाने के वहाने लेकर गया और वहां पर एक कुंए के पास ले जाकर धोके से पीछे से धक्का मार कर हत्या कर दी तथा खुद को बचाने के लिए अपनी मनगढ़न्त कहानियां बनाकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया।
आरोपी की गिरफ्तारी व हत्या के प्रकरण का खुलाशा करने वालों में निरीक्षक राजेश सातनकर, उपनिरीक्षक ध्यानेन्द्र सिंह यादव, सउनि मुशीलाल डोगर, आरक्षक मातवर सिंह, मनोज शर्मा, करतार सिंह, पदम सिंह एवं सायवर सेल के प्रधान आरक्षक महेश की सराहनीय भूमिका रही है।