ट्रैफिक पुलिस ने चैकिंग प्वाइंट पर पकड़ा 315 बोर का एक कट्टा

भिण्ड, 20 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस प्रभारी रणजीत सिंह सिकरवार द्वारा शहर में चलाए जा रहे हेलमेट जागरुकता अभियान के दौरान चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही अवैध हथियार लकरे जा रहे एक युवक को भी पकड़ा है।
गुरुवार को ट्रैफिक सूबेदार प्रेम सिंह राठौर द्वारा सुभाष तिराह पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर कई दो दर्जन से अधिक चालान काटकर चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही हेलमेट चैकिंग प्वाइंट में एक युवक से 315 बोर का कट्टा भी पकड़ा, जो देहात पुलिस को सुपुर्द कर कार्रवाई के लिए भेज दिया गया। ट्रैफिक प्रभारी रणजीत सिंह सिकरवार ने बताया कि यातायात पुलिस टीम द्वारा हेलमेट चेकिंग अभियान के साथ बाइक चालक जो नियम विरुद्ध चल रहे हैं, उन पर विशेष निगरानी के तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यातायात पुलिस असामाजिक तत्वों पर भी विशेष कड़ी निगरानी रखेगी। चैकिंग अभियान में सूबेदार प्रेमसिंह, एएसआई संतोष अवस्थी, दीपक पांडे, फिरोज खान, अविनाश शर्मा, आजाद खान आदि मौजूद रहे।