भिण्ड, 20 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे और एसडीओपी सौरभ कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी गोहद चौराहा रविन्द्र शर्मा ने आगामी दीपावली व धनतेरस के त्यौहार को देखते हुए गोहद चौराहे स्थित यूको बैंक, ग्रामीण बैंक और जिला सहकारी बैंक का निरीक्षण किया। चेकिंग के दौरान सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। इस दौरान जिला सहकारी बैंक में सीसीटीवी लगे नहीं मिले, ग्रामीण बैंक में बाहर कैमरा लगा नहीं मिला। मौके पर बैंक मैनेजर को सीसीटीवी कैमरे लगाने की हिदायत दी। साथ ही बैंक परिसर में कोई भी संदिग्ध मिलता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को देने की हिदायत दी गई। बैंक परिसर में थाना गोहद चौराहा प्रभारी, कंट्रोल रूम व बीट प्रभारी के नंबरों को जगह-जगह चस्पा कराया गया। किसी भी बैंक में आग बुझाने संबंधी उपकरण नहीं पाए गए, बैंक स्टाफ को उपकरण लगवाने कि हिदायत दी।