एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान रैली को दिखाई हरी झण्डी
भिण्ड, 20 अक्टूबर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के पालन एवं पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में हेलमेट धारण न करने वाले वाहन चालाकों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गुरुवार को नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना यातायात पुलिस द्वारा लगभग 30 ऐसे वाहन चालकों के चालान काटे गए, जिन्होंने हेलमेट धारण नहीं किए थे। इनसे लगभग 7500 रुपए समन शुल्क भी बसूला गया।
अभियान के तहत जिले के अन्य थानों द्वारा बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई निरंतर जारी है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान की उपस्थित में थाना यातायात द्वारा किशोरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा साइकिल पर हेलमेट रैली का आयोजन किया गया। जिसे पुलिस अधीक्षक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर चल रहे व्यक्तियों को गुलाब का फूल देकर बच्चों ने सम्मानित किया और सदैव सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक रहने का संदेश दिया।
हेलमेट अभियान के दौरान गत छह अक्टूबर से आज दिनांक तक भिण्ड जिले में अभी तक लगभग 2750 चालान किए गए एवं लगभग छह लाख 85 हजार रुपए का शमन शुक्ल वसूला गया है।