जागरुकता को लेकर स्कूल में लगी गोहद चौराहे थाने की क्लास

भिण्ड, 20 अक्टूबर। नशामुक्ति, हेलमेट एवं सायबर जागरुकता अभियान चलाकर गोहद चौराहा पुलिस द्वारा लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरुक किया जा रहा है। तो वहीं बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। अभी तक 108 चालान किए जाकर 27 हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर 185 एमव्ही एक्ट के तहत तीन वाहनों पर कार्रवाई कर कोर्ट द्वारा 45 हजार का जुर्माना लगाया गया। गुरुवार को कृष्णा कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों से संवाद कर उप उपनिरीक्षक उपेन्द्र धाकड़, आरक्षक रामकुमार, अमरदीप ने बच्चों को मादक पदार्थों के दुषपरिणाम से अवगत कराया एवं शपथ दिलाई कि नशा नहीं करेंगे न करने देंगे। परिजनों को घर जाकर हेलमेट के फायदे बताएंगे और हेलमेट पहनाकर ही घर से निकलने देंगे।