उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण

प्राचार्य चौहान, एडीपीसी और बीआरसी ने दिखाई हरी झण्डी

भिण्ड, 07 अक्टूबर। शहर के शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक में संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रम के आईटी और सिक्युरिटी ट्रेड के छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षक भूपेन्द्र सिंह कुशवाह और मधुराज शर्मा के मार्गदर्शन में एनसीसी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी ग्वालियर का भ्रमण किया। बस को प्राचार्य पीएस चौहान, एडीपीसी सत्यभान सिंह भदौरिया एवं बीआरसीसी सतेन्द्र सिंह कुशवाह ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।


इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि इंडस्ट्रियल विजिट से छात्र अपने अर्जित ज्ञान को प्रत्यक्ष देखते हैं तथा नई तकनीकी ज्ञान, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन पाकर अपना करिअर तय करते हैं। इस प्रकार के विजिट छात्रों को आगे बढऩे में काफी मददगार होते हैं। विजिट के दौरान ओटीए ग्वालियर में ट्रेंड एनसीसी अफसर्स द्वारा पूरे परिसर का भ्रमण कराया गया तथा फिजिकल ट्रेनर सूबेदार नरेन्द्र सिंह, ड्रिल इंस्ट्रक्टर रवि जी और वेपंस ट्रेनिंग आफिसर जसमिंदर सिंह द्वारा सभी प्रकार की गतिविधियां छात्रों को कराई गई। कॉशन से लेकर सभी प्रकार की। ड्रिल्स का डेमो करके दिखाया गया। फिजिकल एक्सरसाइज में सूर्य नमस्कार और योगा के बारे में बताया और फायरिंग प्वाइंट पर ले जाकर राइफल से किस तरह अटैक और डिफेंड करते है, सारी जानकारी दी गई। ग्वालियर ओटीए वूमेन एनसीसी आफिसर्स का एकमात्र सेंटर है, जहां पूरे देश की एनसीसी महिला अफसर्स, नेवी एवं एयरफोर्स के विभिन्न प्रशिक्षण दिए जाते है। छात्रों को पूरा एडम ब्लॉक, यूआरसी, कमाण्डेंट ऑफिस, ऑफिसर्स मेस तथा विभिन्न गेम्स के प्ले ग्राउण्ड्स दिखाए एवं उनके खेलने के नियम बताए गए।
छात्र-छात्राएं एटीपीसी एवं अन्य एनसीसी आफिसर्स से मिलकर काफी प्रसन्नचित एवं ऊर्जा से भरे नजर आ रहे थे। सभी को सुरुचिपूर्ण स्वल्पाहार कराया गया तथा स्टाफ के साथ ग्रुप फोटो सेशन हुआ। भ्रमण में वोकेशनल कोर्स के नोडल अधिकारी आरबी शर्मा, एनसीसी एएनओ नीतूसिंह कुशवाह, एनएसएस अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर, यतीन्द्र कुमार शर्मा और श्रीमती हेमलता शर्मा का विशेष सहयोग रहा।