खंगार क्षत्रिय समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पिण्डारी के निधन पर शोक व्यक्त

भिण्ड, 29 सितम्बर। खंगार क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय संरक्षक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गड़कुंडार महोत्सव के जनक पिण्डारी जी के निधन पर गुरुवार को नगर दबोह के वार्ड क्र.आठ में एक शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें समाज बंधुओं ने श्रृद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की।
पिण्डारीजी के निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। शोक सभा नगर दबोह में मुकेश परिहार लहार वाले के मकान पर आयोजित की गई। श्रृद्धांजलि अर्पित करने वाले एनआर खेंगर लहार, मुकेश परिहार, विनोद परिहार, मलखान सिंह, भूपेन्द्र सिंह, शिवदयाल सिंह, रवि, दयाराम, डॉ. किशोर सिंह दबोह, नीतेश परिहार शाहपुरा, महेश रूरा, पन्नालाल संसीगण, इदंल सिंह शाहपुरा, राजकुमार शिक्षक देवरी, रमाकांत शाहपुरा, मानसिंह धनोरा, भगवती प्रसाद विजयपुर, रमन प्रताप दबोह, जितेन्द्र दबोह, बबलू मंगल सिंह, गिरजा शंकर, अतर सिंह लहार के अलावा समाज के सैकड़ों बंधुओं ने श्रृद्धांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया। वहीं उपस्थित समाज के लोगों ने बुधवार को देवरी में रवि पुत्र मुन्ना सिंह के निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त किया।