भिण्ड, 29 सितम्बर। आलमपुर कस्बे के युवाओं ने स्थानीय विजय मंच पर शहीद भगत सिंह की 115वीं जयंती उत्साह पूर्वक मनाई। कार्यक्रम शुरू होने से पहले युवाओं ने विजय मंच पर सफाई अभियान चलाया। इसके पश्चात युवाओं ने मुस्कुराते हुए देश पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले भारत मां के वीर सपूत शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तस्वीर एवं शहीद विजय सिंह परिहार की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर माल्यार्पण कर इंकलाब जिंदाबाद एवं भारत माता के जयकारे लगाए। कार्यक्रम के समापन पर मिठाई वितरण की गई। इस अवसर पर अरविन्द सिंह भदौरिया (दद्दा), यशवंत परिहार, बशीर खान, अभिषेक कुदरिया, विजय त्रिवेदी, सोनू, नसीर खान सहित दो दर्जन से अधिक युवा मौजूद थे।