नप कर्मचारी एवं उसके भाई पर हितग्राहियों ने लगाया रुपए लेने का आरोप

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत चल रहे शिविर में दिया आवेदन

भिण्ड, 28 सितम्बर। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत नगर की प्रत्येक वार्डों में क्रमानुसार नगर परिषद दबोह द्वारा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत बुधवार को नगर के वार्ड क्र.छह में लगे शिविर में दो अजीब और गरीब आवेदन दिए गए हैं। जिनमे हितग्राहियों ने नगर परिषद में अस्थाई तौर पर लगे कर्मचारी एवं उसके भाई कांग्रेस नेता पर प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त डलवाने के नाम पर 25 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया है। इन हितग्राहियों ने नगर परिषद के शिविर में दिए आवेदनों में अस्थाई कर्मचारी रामकुमार शर्मा उर्फ मुन्ना कुम्हारे एवं उसके भाई कांग्रेस नेता रामलखन शर्मा पर 25 से 30 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया है।
आवेदक मंसूर खां एवं उस्मान खां ने शिविर में दिए आवेदन में लिखित तौर पर आरोप लगाया है कि मेरे द्वारा आवास का फार्म भरा गया था, जिसकी किश्त डालने के लिए रामलखन शर्मा ने 30 हजार रुपए की रिश्वत ली थी, जिस पर मेरे द्वारा प्रथम बार 20 हजार रुपए एवं दूसरी बार 10 हजार रुपए रिश्वत दी गई। रामलखन शर्मा के भाई रामकुमार शर्मा कार्यालय में पदस्थ है, इनके पास आवास योजना का विभाग है, आवास योजना की राशि भेजने के लिए रामलखन शर्मा द्वारा 30 हजार रुपए रिश्वत ली गई थी, यह रिश्वत जुलाई 2021 में मेरे घर आ कर प्राप्त की गई थी।
उल्लेखनीय है कि नगर परिषद दबोह के कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास में भ्रष्टाचार बढ़ता ही जा रहा है, जब इस बारे में मुख्य नगर पालिका अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कैमरे के सामने आने से मना कर दिया। यहां बता दें कि जब से नगर परिषद में अस्थाई कर्मचारी के रूप में रामकुमार शर्मा लगे हैं तब से इन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते आ रहे हैं। पर जांच आज तक नहीं कराई गई है। अब देखना होगा कि यह आरोपों पर नगर परिषद अध्यक्ष कौन सा कदम उठाते हैं। वैसे यह वार्ड छह अध्यक्ष की मानी जाती है और अभी हाल ही में सबसे अच्छे मतों से जीत कर गए हैं।