नोडल अधिकारी ने किया दबोह स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

भिण्ड, 28 सितम्बर। दबोह स्वास्थ्य केन्द्र का बुधवार को नोडल अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा बीएमओ गोहद ने निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले अस्पताल के सामान के रख रखाव को देखा, फिर डिलेवरी रूम के साथ डिलेवरी रजिस्टर का अवलोकन किया। इसके पश्चात उन्होंने लैब, दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण कर उपस्थित कम्पाउण्ड को आवश्यक निर्देश दिए।

नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र के सभी कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र के आउटडोर की सफाई व्यवस्था को देख कर स्वास्थ्य विभाग के आस-पास जमी गंदगी को भी साफ कराने के निर्देश दिए। बता दें कि जिले के सभी आरोग्य केन्द्र कायाकल्प में सम्मलित किए गए हैं तथा सरकार इसके लिए विभाग को अनुदान भी मुहैया करा रही है। अभी दबोह स्वास्थ्य केन्द्र के लिए पांच लाख रुपए अनुदान राशि दी गई है।