भिण्ड, 28 सितम्बर। उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र (सेडमैप) एवं जिला व्यापार एवं उघोग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय उद्यमिता जागरुकता कार्यशाला का आयोजन शा. एमजेएस स्नाकोत्तार महाविद्यालय में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. आएसीएस राजपूत वरिष्ठ सहायक प्रबंधक जिला व्यापार उघोग केन्द्र भिण्ड, विशिष्ठा अतिथि डॉ. कमल कुमार हिण्डोलिया, डॉ. प्रदीप सिंह भदौरिया, डॉ. विक्रम दोहरे एवं डॉ. नरेन्द्र जाट के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
डॉ. आरसीएस राजपूत द्वारा उपस्थित सभी युवाओं को मुख्यॉमंत्री उद्यम क्रांति योजना के संबंध में विस्तृात रूप से जानकारी प्रदान की तथा सभी युवाओं से आह्वान कर कहा कि इस योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार स्थाापित कर दूसरों को रोजगार उपलब्धर कराने में सहभागी बनें। डॉं. कमल कुमार हिण्डोलिया ने युवाओं से अपील की और कहा कि आज के समय में अगर आर्थिक मजबूती प्राप्त करनी है तो स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आय में आर्थिक वृद्धि कर सकते हैं। डॉ. प्रदीप भदौरिया ने अपने उदबोधन में कहा कि स्वरोजगार ही एक ऐसा माध्यम है जिसे हम अपने आने वाली पीढ़ी को हस्तांतरित कर सकते हैं, इसीलिए हमें अपना उद्यम शीघ्र प्रारंभ करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे सेडमैप के जिला समन्वतय अश्विनी शर्मा ने सेडमैप सिक्स ऐप एवं विभिन्न कुटीर उद्योगों के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि जिले में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर कृषि अभियांत्रिकी के क्षेत्र में, खाद प्रसंस्करण के क्षेत्र में इकाई स्थापित कर एक सफल उद्यमी बन सकते हैं। उन्होंने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।