भिण्ड-ग्वालियर-इटावा फोरलेन स्वीकृत होने पर भाजपा वरिष्ठ नेतृत्व का आभार
भिण्ड, 16 सितम्बर। ग्वालियर में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास करने पहुंचे केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा ग्वालियर-भिण्ड-इटावा राजमार्ग को फोर लेन स्वीकृत करने पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रमेश दुबे ने आभार व्यक्त किया है।
डॉ. दुबे ने बताया कि कुछ दिन पहले दो सड़क हादसों में जिले के एक युवा प्रतिभाशाली पत्रकार एवं युवा चिकित्सक की असमय मृत्यु ने मेरे अंतर्मन को हिलाकर रख दिया है, पीडि़तों की वेदना की पराकाष्ठा को देखते हुए मैंने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से अनुरोध किया था कि उक्त ग्वालियर-भिण्ड-इटावा राजमार्ग को फोरलेन स्वीकृत कराएं, तत्पश्चात सिंधिया ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी को पत्र लिखकर भिण्ड चंबल के लिए फोरलेन राजमार्ग हेतु निवेदन किया और गुरुवार को ग्वालियर में आयोजित विशाल कार्यक्रम में तमाम विकास कार्यों की आधारशिला रखते हुए केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने भिण्ड ग्वालियर इटावा फोरलेन की घोषणा की, साथ ही कोटा भिण्ड इटावा एक्सप्रेस वे की भी घोषणा की है, जिसकी वजह से पूरे जिले में हर्ष की लहर है। डॉ. दुबे ने कहा कि उक्त फोरलेन राजमार्ग के लिए केन्द्र सरकार ने 1200 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं, पूर्व में डीपीआर बनाने वाली कंपनियों के द्वारा यथोचित डीपीआर नहीं बनाई जा रही थी, इसलिए अब नए सिरे से बजट मंजूर कर और वैभवशाली राजमार्ग बनाए जाने की परिकल्पना को साकार करने का बीड़ा उठाया है। डॉ. दुबे ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार जन हित के विकास कार्यों के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ प्रतिबद्ध है, फोरलेन राजमार्ग के साथ-साथ कोटा-भिण्ड-इटावा एक्सप्रेसवे, अटल एक्सप्रेसवे, ग्वालियर आगरा ग्रीन कॉरिडोर एक्सप्रेसवे, लहार एवं मिहोना बाईपास सहित तमाम विकास कार्यों को गडकरी ने ग्वालियर-चंबल की जनता को उपहार स्वरूप भेंट किया है, जिसके लिए हम सभी भिण्ड वासी केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रीनितिन गडकरी, केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर एवं भिण्ड दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय को समस्त भिण्ड वासियों की ओर से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।