वन विभाग ने वार्ड तीन से आतंकी बंदर को पकड़कर बीहड़ में छोड़ा

भिण्ड, 14 सितम्बर। वन विभाग के अधिकारी रेंजर सत्येन्द्र सिकरवार को सत्संग मण्डल की संयोजिका समाजसेवी महिमा चौहान व वार्ड क्र.तीन के समस्त निवासियों ने धन्यवाद देते हुए कहा कि वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का कार्य बहुत सराहनीय हैं।
समाजसेवी महिमा चौहान ने बताया कि वार्ड क्र.तीन में लगभग छह माह से एक बंदर लगभग 100 लोगों को काट चुका हैं। 10 सितंबर को शाम छह बजे मैं अपनी छत पर तुलसी माता को दिया रखने जा रही थी, तभी वहां पर बैठे उस बंदर ने मुझे भी काट लिया। उस दिन उस बंदर ने छह और लोंगो को भी काट लिया था। बंदर के भय के कारण आम वाला स्कूल भी काफी दिनों से बंद है और बंदर के भय के कारण लोगों ने राम मन्दिर जाना भी बंद कर दिया था। इस बात की सूचना मैंने वन विभाग को दी तो तत्काल वनविभाग के अधिकारी व सभी कर्मचारियों ने मिलकर बंदर को पकड़ लिया। आतंकी बंदर को पकडऩे वाली टीम में रेंजर भिण्ड सत्येन्द्र सिंह सिकरवार, डी रेंजर सत्येन्द्र सिंह कुशवाह, वनरक्षक जितेन्द्र सिंह के अलावा जयकारन सिंह परिहार, लालूसिंह भदौरिया आदि शामिल थे। जिन्हों पागल बंदर को पकड़ कर चंबल के बीहड़ में भेज दिया। समाजसेवी महिमा चौहान और सभी वार्डवासियों ने टीम के इस कार्य की सराहना की है।