भिण्ड, 21 अगस्त। मौ नगर के सेवढ़ा मुख्य मार्ग पर तहसील कार्यालय के सामने नवनिर्मित पुलिस थाना भवन का सोमवार को भोपाल से देश के गृहमंत्री अमित शाह ने वर्चुअली उदघाटन किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, मौ नगर के गणमान्य जन प्रतिनिधि, पत्रकार, सम्मलित हुए। अभी एक मौ पुलिस थाना स्टेट समय की सवा सौ साल पुरानी बिल्डिंग में चल रहा था, लम्बे समय से नए थाना भवन की आवश्यकता महसूस की जा रहीं थी, जो आज पूरी हुई है। कार्यक्रम में सम्मलित हुए अतिथियों का थाना प्रभारी संजीव तिवारी ने सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया।