भिण्ड, 21 अगस्त। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को भोपाल से फूफ के नवीन थाना भवन का बर्चुअल उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पुलिस आवास योजना द्वारा मप्र पुलिस परिवार को 25 हजार आवास बनाकर दिए जाएंगे, जिसमें आज 12 हजार आवास बनाकर उनका लोकार्पण शिलान्यास किया गया है। इस वर्चुअल उद्घाटन का नेतृत्व फूफ थाने में अटेर एसडीओपी दिनेश वैश्य और थाना प्रभारी प्रमोद कुमार साहू ने किया। कार्यक्रम में फूफ नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण एवं नगर के सभी गणमान्य मौजूद रहे।