भिण्ड, 21 अगस्त। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि और विधायी कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के विशिष्ट आतिथ्य में जिला पुलिस बल भिण्ड के नौ नवनिर्मित थाना भवनों का रविन्द्र भवन सभागार भोपाल से वर्चुअली लोकार्पण किया। कार्यक्रम गोहद थाना परिसर में देखा एवं सुना गया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, एएसपी कमलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। लोकार्पण कार्यक्रम अंतर्गत पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने नवनिर्मित थाना गोहद का फीता काटकर शुभारंभ किया।
जागरूकता रथ रवाना
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरुकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।