मालनपुर नगर परिषद की प्रथम महिला अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण

भिण्ड, 17 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव 75वां स्वतंत्रता दिवस समूचे उद्योग क्षेत्र मालनपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नवीन नगर परिषद में प्रथम बार महिला अध्यक्ष रायश्री मुकेश ने ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में नगर परिषद मालनपुर कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया था। जो इस क्षेत्र की जनता की जो मांग की नगर परिषद को बनाने की वह चुनाव कराने के बाद आशा तो पूरी हो गई उसी आशा और विश्वास के साथ स्थानीय जनता ने बढ़-चढ़कर इस ध्वजा रोहण में भाग लिया कि पहली नगर परिषद में पहली बार ऐसी महिला को शासन द्वारा ध्वजारोहण का मौका मिला, जो क्षेत्र के लिए बड़ी सौभाग्य की बात है।
इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष नगर परिषद में कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने मुझे प्यार देकर भरोसा किया है, उसे मैं प्रत्येक नागरिक के दुख दर्द में शामिल रहकर समस्याओं का निदान कराने की पूरी कोशिश करूंगी। आप लोगों का सहयोग और आशीर्वाद चाहिए। इस अवसर पर नगर परिषद प्रांगण में मालनपुर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। जिसमें प्रमुख मेहताब सिंह गुर्जर, पूर्व सरपंच लोकेन्द्र सिंह, नगर परिषद उपाध्यक्ष जितेन्द्र उर्फ जीतू गुर्जर, जिन्ने खान, सुरेश बाबू, कमल किशोर उर्फ टीटीआई, धर्मवीर शर्मा, संजय शर्मा, अनिल शर्मा, रामनिवास सिंह उर्फ कल्ला गुर्जर, मुकेश जाटव, धनंजय शर्मा, महिला पार्षद एवं पुरुष पार्षद आदि प्रमुख गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
इसी क्रम में क्षेत्र के ग्राम पंचायत लहचूरा में श्रीमती सीमा तहसीलदार सिंह बघेल ने झंडा वंदन किया। थाना मालनपुर पर थाना प्रभारी बीवी करकरे ने तो हायर सेकेण्ड्री स्कूल में प्राचार्य फोदल सिंह कुशवाहा ने ध्वजारोहण किया।