भिण्ड, 17 अगस्त। आलमपुर कस्बे में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। नगर परिषद कार्यालय पर नव निर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष मेहताब सिंह कौरव ठेकेदार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि व पूर्व पार्षद भुवनेश तीतबिलासी, सीएमओ अमजद गनी, बाबू शिवशंकर जाटव, पार्षद एवं कर्मचारी उपस्थित थे। ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात नवगठित परिषद द्वारा डीजे बैण्ड के साथ आलमपुर कस्बे में तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा कस्बे के गणमान्य नागरिक और नप कर्मचारी शामिल हुए। शा. उमावि में प्रभारी प्राचार्य कमलाकांत त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। सरस्वती शिशु मन्दिर आलमपुर में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षक रमेश चन्द्र अहिरवार ने ध्वज फहराया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तो वहीं संस्कार बैली पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उमाशंकर चौधरी ने ध्वजारोहण किया। जबकि अन्य अतिथि के रूप में गजेन्द्र सिंह चौहान, ईमान खान, बद्रीप्रसाद पटैल, शंकर सोनी इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का विद्यालय संचालक जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिन्हें देखकर कार्यक्रम स्थल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। पुलिस थाना आलमपुर में नगर निरीक्षक केदार सिंह यादव ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के समापन पर सभी संस्थाओं में प्रसाद वितरण किया गया।