शहर के हाउसिंग कॉलोनी स्थित धर्मशाला में लगाई चित्रकला प्रदर्शनी
भिण्ड, 16 अगस्त। वर्षगांठ के अमृत पर्व में डूबा हुआ है, ऐसा ही नजारा भिण्ड में हाउसिंग कॉलोनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में देखने को मिला है। भिण्ड के वरिष्ठ व उत्कृष्ट चित्रकार रिजवान खान द्वारा देश के स्वतंत्रता सेनानियों को विभिन्न प्रकार की चित्रकला के माध्यम से तीन दिवसिय 14, 15 व 16 अगस्त को चित्रकला प्रदर्शनी द्वारा श्रृद्धांजलि दी गई, जिसका समापन मंगलवार को हुआ। इस चित्रकला प्रदर्शनी में रिजवान सर के सिखाए हुए 150 से ज्यादा चित्रकार बच्चों द्वारा अदभुत पेंटिंग्स प्रदर्शित की गईं।
शनिवार को प्रदर्शनी के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मप्र महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कृष्णकांत तोमर ने कहा कि जिस भिण्ड का नाम डाकुओं के नाम से बदनाम रहा करता था, उसी भिण्ड में इस प्रकार की राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रदर्शनी एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। विशेष अतिथि के रूप में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप भदौरिया व वरिष्ठ समाजसेवी रमन दीदी, नीतेश जैन ने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महिला मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती आभा जैन, मुदिता भारद्वाज, आशा जैन, विनीता सोनी, नम्रता जैन आदि उपस्थित रहीं।
यहां बता दें कि तीन दिवसीय आर्ट एग्जीबिशन में रिजवान खान व उनके स्टूडेंट्स द्वारा देश की विभिन्न महान हस्तियों की पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई। देश के स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित इस एग्जिविशन को देखने हजारों की संख्या में कला प्रेमी आ रहे हैं। मंगलवार को तीन दिवसीय आर्ट एग्जिबिशन के समापन अवसर पर भिण्ड की इस राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला को देखने शाशन प्रशासन व राजनीतिक क्षेत्र की कई हस्तियां पहुंचीं। इस अवसर पर 15 अगस्त को बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला द्वारा 75 वर्ष का अदभुत दृश्य बनाया गया।