पेड़ पर फांसी में लटका मिला युवक का शव, मर्ग कायम

भिण्ड, 12 अगस्त। पावई थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रिदौली में एक ट्यूबवैल पर युवक का शव पेड़ पर फांसी में लटका मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार महेन्द्र पुत्र छेदालाल दौहरे उम्र 40 साल निवासी ग्राम पुलावली थाना ऊमरी ने पुलिस को गुरुवार की शाम को सूचना दी कि उसके छोटे भाई बृजेन्द्र दौहरे उम्र 35 साल का शव ग्राम रिदौली में रमेश जैन ट्यूबवैल पर पेड़ पर स्वाफी से बनी फांसी में लटका हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनवाकर मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक ने स्वयं फांसी लगाई है या किसी ने उसे मार कर फांसी पर लटकाया है, फिलहाल पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।