भिण्ड, 12 अगस्त। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत विक्रमपुरा बीटीआई रोड भिण्ड से पांच वर्षीय बालक के अगवा होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया मां की रिपोर्ट पर धारा 363 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर बालक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया श्रीमती अनीता पत्नी स्व. चतुर सिंह भदौरिया उम्र 35 साल निवासी विक्रमपुरा वार्डक ्र.11 बीटीआई रोड भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम को उसका पांच वर्षीय पुत्र रितेश भदौरिया घर से बिना बताए कहीं चला गया। जो बापिस नहीं लौटा, आस-पास व रिश्तेदारी में पतारशी करने पर भी उसका कहीं सुराग नहीं मिला है। फरियादिया ने शंका जताई है कि उसके पुत्र को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ अगवा करके ले गया होगा।