बाईकों की भिड़न्त में युवक की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 12 अगस्त। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत अमरपुर के पास पिपाहड़ी रोड पर बाईकों की भिड़न्त में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नवल सिंह पुत्र बच्चू लाल जाटव उम्र 50 साल निवासी घूम का पुरा ने पुलिस को सूचना दी कि गुरुवार की शाम को उसका छोटा भाई शिवसिंह जाटव उम्र 40 साल अपनी बाईक पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी अमरपुरा के पास पिपाहड़ी रोड पर अज्ञात बाईक सवार ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मेरे भाई शिवसिंह की मोटर साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।