भिण्ड, 15 जुलाई। कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार पंच-ज अभियान के अंतर्गत वृहद पौधारोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत शा. महाविद्यालय मेहगांव में जुडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मेहगांव राकेश कुशवाहा की अध्यक्षता में वृहद पौधारोपण किया गया। उन्होंने पौधारोपण करने के बाद महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग का विजिट भी किया। उक्त अभियान में सुरेश शर्मा एडवोकेट, आशीष तिवारी एडवोकेट, न्यायालयीन कर्मचारीगण अनेक सिंह कुशवाह, आशिक खान, मेघा शर्मा एवं महाविद्यालय के समस्त अध्यापकगण, छात्र-छात्राओ द्वारा पौधारोपण किया गया तथा कार्यक्रम उपरांत सम्पूर्ण कॉलेज का भ्रमण किया गया एवं समस्त छात्र-छात्राओं को समय-समय पर पौधारोपण करना चाहिए के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं समझाया गया कि पेड़-पौधो का हमारे जीवन में क्या महत्व है।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य आरके डवरिया, प्रो. अनुग्रह दत्त शर्मा, प्रो. गिरजा नरवरिया, डॉ. प्रियंका सिंह बिसेन, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. हर्षद मिश्र एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।