धरती का श्रृंगार वृक्ष हैं : राजेन्द्र सिंह

सरस्वती शिशु मन्दिर कचनारिया में हुआ पौधारोपण

भोपाल, 15 जुलाई। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत प्रांत भोपाल से संबद्ध राजाभोज ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला भोपाल द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर कचनारिया में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से प्रांतीय कार्यालय अधीक्षक और भोपाल विभाग प्रभारी राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि पौधारोपण कर हरियाली बढ़ाएं। पौधा लगाकर उसका संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि धरती का श्रृंगार वृक्ष हैं, जीवन का आधार वृक्ष हैं। पेड़ देते मीठे फल, ठण्डी छाया, इमारती लकड़ी, फूल और औषधि भी देते हैं। वृक्ष हमें प्राणवायु ऑक्सीजन देते हैं। हमारे जीवन में पर्यावरण का महत्व पूर्ण स्थान है। गांव-गांव, नगर-नगर, पौधे लगाएं डगर-डगर।
इस अवसर पर भोपाल के जिला प्रभारी रमेशचन्द्र राजपूत ने पर्यावरण संरक्षण पर छात्रों को संबोधित किया। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य सीताराम सैनी ने कराया। कार्यक्रम में आचार्य परिवार, भैया-बहिनों के साथ संयोजक मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।