जल निकासी न होने से मधैयापुरा की सड़कों पर भरा रहता है गंदा पानी

भिण्ड, 09 जुलाई। अटेर क्षेत्र के मधैयापुरा गांव की मेन रोड पर जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से घरों से निकलने वाला पानी 12 महीने सड़क पर भरा रहता है। जिसके चलते ग्रामीण आवागमन के लिए परेशान होते हैं। जबकि ग्रामीण कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से जल निकासी की व्यवस्था कराने की कई बार मांग तक कर चुके हैं।
ग्रामीण चंदन सिंह, पूरन सिंह, कल्लू खान, दिनेश सिंह भदौरिया, मानसिंह, राम अवतार त्रिपाठी, अवधेश सिंह आदि का कहना है कि मेन रोड के दोनों ओर गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां नहीं बनी होने से घरों से निकलने वाला पानी और बारिश का पानी सड़क पर ही जमा होता रहता है। जिसके चलते गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह से दलदल में तब्दील हो चुका है। कीचड़ के कारण लोगों को आने-जाने में असुविधा होती है। बरसात होने पर पानी घरों के अंदर जाता है। वहीं रोड पर भरे पानी और कीचड़ के कारण दुर्गंध फैली रहती है। दुर्गंध से लोगों का घरों में रहना दूभर हो गया है। वहीं रोड पर भरे पानी में मच्छर पनपने लगे हैं। गांव में मलेरिया और डेंगू की बिमारी फैलने का डर सता है।