तेज रफ्तार कार की टक्कर से पिता की मौत, पुत्र घायल

ग्वालियर, 09 जुलाई। जिले के के बिजौली थाना क्षेत्र में मोहरमान का पुरा के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। मृतक को के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार भिण्ड जिले के ग्राम असवार के रहने वाले रामकुमार कुशवाह अपने बेटे विशाल उम्र 18 वर्ष का ग्वालियर के विक्रांत कॉलेज में प्रवेश कराने के लिए ग्वालियर आ रहे थे। इसी दौरान मोहरमान का पुरा और रतबई गांव के बीच मोड़ पर तेज रफ्तार कार चालक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दूर उछलकर सड़क पर जा गिरे। इसके बाद भी कार चालक ने ब्रेक नहीं लगाया और रामकुमार को रौंदता हुआ भाग गया। यहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालक मदद के लिए रुके। तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस आई। पिता-पुत्र को अस्पताल भिजवाया, लेकिन पिता को बचाया नहीं जा सका। इसके बाद शव पोस्ट मार्टम हाउस भिजवाया। बिजौली थाना प्रभारी साधना सिंह कुशवाह ने बताया कि पिता-पुत्र की बाइक में टक्कर मारने वाली कार की पहचान नहीं हो सकी है। अभी अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की है, कार की पहचान करने के लिए कैमरे भी देखे जा रहे हैं।