मेहगांव में 69 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 18 हजार 35 मतदाता

जनता का रुझान नए नेतृत्व की ओर

भिण्ड, 06 जुलाई। नगरीय निकाय चुनाव में मेहगांव नगर परिषद के 15 वार्डों में राष्ट्रीय पार्टी सहित निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं। नगर परिषद की भौगोलिक स्थिति मौ रोड से होते हुए मूल बस्ती गांधी रोड, हनुमान रोड, भिण्ड-ग्वालियर रोड, मुरैना रोड सहित नगर परिषद की सीमा क्षेत्र में कुल 15 वार्ड स्थित हैं। जिसमें कुल मतदाता 18 हजार 35, जिसमें पुरुष मतदाता 9574, महिला मतदाता 8461 एवं 69 प्रत्याशी मैदान में हैं।
वार्ड क्र.एक से लेकर वार्ड क्र.15 तक चुनावी उत्सव अपने पूर्ण रूप से प्रभावी होकर अपना रंग विखेर रहा है, उम्मीदवार दिन-रात प्रचार करते हुए मतदाताओं से घर-घर जाकर सतत संपर्क बनाते हुए अपने पक्ष में मतदान कराने लगे हुए हैं। राष्ट्रीय पार्टियां भाजपा व कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी द्वारा भी अपने सिंवल पर उम्मीदवार खड़े किए हैं, साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार भी अपना भाग्य आजमाने मैदान में हैं। अब तक के प्रचार-प्रसार के बाद आम मतदाताओं का रुझान नए नेतृत्व की ओर इशारा करते हुए कहा जा सकता है। आम मतदाताओं की बात पर यकीन करें तो आने वाले निकट चुनाव में मतदाता अपनी पसंद के चेहरों को मौका दे सकते हैं।