भिण्ड, 21 अप्रैल। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ भिण्ड ने एक दिवसीस प्रवास भिण्ड आए जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द राजपूत को अध्यापक शिक्षक संवर्ग की जिला स्तरीय समस्याओं के निराकरण के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि जिला स्तर पर शेष रहे अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों के राज्य शिक्षा सेवा संवर्ग में नियुक्ति के आदेश जारी करवाए जाए। अध्यापक/ शिक्षकों के सातवें वेतन मान के एरियरर्स की द्वितीय किस्त का भुगतान विकास खण्ड अटेर, लहार, रौन, मेहगांव में नहीं किया गया, जबकि यह भुगतान एक वर्ष पूर्व 2021 में किया जाना था। अध्यापक शिक्षक संवर्ग के लंबित अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कराया जाए, जिससे मृत कर्मचारी के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ मिल सके। अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित जिला स्तरीय समस्यों का सहानुभूति पूर्वक निराकरण कराएंं।
ज्ञापन सौंपने वालों में आजाद अध्यापक संघ भिण्ड के जिलाध्यक्ष बदन सिंह बघेल, संभागीय अध्यक्ष शैलेष त्रिपाठी, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष संतोष लहारिया, धर्मेन्द्र सिंह कशवाहू, रघुनंदन सिंह भदौरिया, दिनेश शर्मा, शतहंस सिंह कुशवाह, राकेश शर्मा, मनोज शर्मा, डीके लिपाली आदि प्रमुख हैं।