भीषण गर्मी में पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे मौ लोग

मौ नगर के लिए पानी बनी बड़ी समस्या

भिण्ड, 21 अप्रैल। जल ही जीवन है, जल मनुष्य, पशु, पक्षी सहित अन्य जीवधारियों के लिए पहली प्राथमिकता है, वहीं मौ नगर वासियों के लिए जल जटिल समस्या बन गया है। नगर के वाशिदें पानी की बूंद-बूंद के लिए परेशान हैं, यहां तक कि प्रधानमंत्री आवास में रहने वाले लोग मौ नगर को छोडऩे तक की बात कर रहे हैं।
मौ कस्बे में पानी की बिकराल समस्या से हालात बदतर हो चले हैं, नगर के वार्ड क्र.आठ निवासी लायकराम रजक ने बताया कि सरकार ने हमें आवास तो दे दिया, परंतु ऐसी भीषण गर्मी में पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज हैं, छोटे-छोटे बच्चे प्यास से तड़पते हैं, पैसों से भी पानी नहीं मिल रहा है, अगर यही चलता रहा तो हमें सरकार का दिया हुआ आवास छोड़कर नगर से पलायन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। क्योंकि घर के बगैर तो जिंदगी कट सकती है, लेकिन पानी के बगैर नहीं। यह स्थिती वार्ड क्र.आठ में ही नहीं है नगर के सभी वार्डों की है और इस पानी की समस्या के लिए कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को कस्वे के लोगों द्वारा अगवत भी कराया गया है, परंतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा केवल आश्चासन मिलता रहा है। पानी की समस्या जब की तस बनी हुई है। समूचे कस्बे में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं। नगर में कुछ हैण्डपंप चालू हैं, लेकिन उन पर नगर वासियों द्वारा पानी के लिए मारा-मारी की स्थिती बनी रहती है। हैण्डपंपों की भी अपनी कोई सीमा है, आखिर कहां तक हैण्डपंप समूचे नगर के लिए पानी की समस्या से निजात दिला सकते हैं।

इनका कहना है-

मैंने चार्ज लेते ही सबसे पहले पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए काम शुरू कर दिया है और युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए कस्वे में पानी की व्यवस्था बहाल की जाएगी।
योगेन्द्र सिंह तोमर, सीएमओ नगर परिषद मौ